कहां छिपे हैं तमंचे व कारतूस सप्लायर्स
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के तीन सर्किल के अन्तर्गत चालू वर्ष के प्रथम दो माह में पुलिस बदमाशों के कब्जे से सैकड़ों तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद कर चुकी है, परन्तु गुंड़ों को ये हथियार सप्लाई करने वाले हथियार सप्लायर्स कहां छिपे है, पुलिस को सुराग नहीं लग पा रहा है। सभी बोर के कारतूस भी धड़ल्ले से गुंडों तक पहुंच रहे हैं, जबकि कारतूस बिक्रेता को एक– एक कारतूस का हिसाब रखना होता है।
यदि पकड़े गए गुंड़ों की बात पर यकीन करें तो एक तमंचा 5-10 हजार रुपए और उम्दा किस्म का तमंचा 15-20 हजार रुपए और पिस्टल 50 हजार रुपए तक में बिक रही है। कारतूस का कोई दाम नहीं है, कोई कुछ भी मांग लेता है।
गुड़ों से बरामद तमंचे, पिस्टल व कारतूस से यह बात तो स्पष्ट हो जाती है कि जनपद में कोई संगठित गिरोह गुड़ों को हथियार सप्लाई कर रहा है जिसे पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606