उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या जब भावुक हो उठी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डा.मिनाक्षी भराला हापुड़ मे जनसुनवाई के दौरान उस समय भावुक हो उठी, जब एक वृद्धा ने किसी भी प्रकार की सरकारी मदद नहीं मिलने का दुखड़ा रोया। वृद्धा के फिंगर प्रिंट न आने से आधार कार्ड नहीं बना था और वह सरकारी सुविधाओं से वंचित थी।
पीड़ित वृद्धा की बात सुनकर आयोग की सदस्या डा.मिनाक्षी भराला अपनी सीट छोड़कर वृद्धा के पास पहुंची और वृद्धा को गले लगा कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में उपस्थित लोगों ने परस्पर सहयोग राशि 13 हजार रुपए एकत्र करके बुजुर्ग महिला को सौंपी।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851

