विशाल अजगर को पकड़ा तो अजगर ने काटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव गोयना में शनिवार की रात क्षेत्र में करीब 10 फीट लंबा अजगर निकल आया जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। इस दौरान एक व्यक्ति आगे आया और उसने लोगों के समझाने के बावजूद भी बिना सुरक्षा उपकरणों के अजगर को हाथ से पकड़ लिया। इसके बाद अजगर ने व्यक्ति के हाथ पर काट लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला मोदीनगर रोड पर स्थित गांव गोयना का है। जब क्षेत्र में अचानक एक अजगर निकल आया जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। इस बीच एक व्यक्ति मौके पर पहुंचा और उसने अजगर को दबोच लिया लेकिन अजगर ने उसे काट लिया। इसके बाद व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।