सरकार के कदमों से गेहूं में नरमी

0
53









सरकार के कदमों से गेहूं में नरमी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केन्द्र सरकार द्वारा गेहूं की जमाखोरी रोकने के लिए उठाए गए कदमों का आज हापुड़ मंडी में असर देखने को मिला और गेहूं के भाव नरमी लिए पड़े रहे। हापुड़ मंडी में गेहूँ का भाव 2550 रुपए तथा मिल पहुंच 2640 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए जबकि गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है।

सरकार ने जमाखोरी और सट्टेबाजी रोकने के साथ खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापारियों, थोक-खुदरा विक्रेताओं और बड़ी खुदरा श्रृंखला के विक्रेताओं के लिए गेहूं की भंडारण सीमा को अगले साल मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। एक सरकारी बयान में कहा गया है, 27 मई को जारी निर्दिष्ट खाद्य पदार्थों (संशोधन) आदेश-2025 के तहत लाइसेंस जरूरतों, भंडारण सीमा और परिवहन प्रतिबंधों को हटाने का निर्देश 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेगा। नए नियमों के तहत, व्यापारी और थोक व्यापारी 3,000 टन गेहूं तक का भंडार रख सकते हैं। खुदरा और बड़ी श्रृंखला विक्रेता प्रत्येक खुदरा बिक्री केंद्र पर 10 टन का भंडार रख सकते हैं। प्रसंस्करणकर्ताओं को मासिक क्षमता का 70 फीसदी स्टॉक करने की अनुमति है। सभी इकाइयों को हर शुक्रवार को गेहूं स्टॉक पोर्टल पर अपने भंडार की स्थिति की घोषणा करनी होगी। ऐसा नहीं करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here