हापुड़ में गेहूं चटका

0
3888
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़ में गेहूं चटका

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गेहू के स्टाक कम रह जाने की खबरों पर गेहूं में तेजी का रुख बना है और हापुड़ मंडी में गेहूं का भाव 2750 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया। बताते है कि हापुड़ मे गेहूं की खपत व सप्लाई में अंतर आ जान से भाव तेजी लिए है। दूसरी ओर सरकार ने गेहूं की स्टाक सीमा भी घटा दी है।

सूत्र बताते है कि हापुड़ गेहं की खपत की बड़ी मंडी है और छोटी-बड़ी आटा यूनिटों में करीब 8-10 हजार बोरी रोजाना की खपत है। आटा यूनिटों को पर्याप्त गेहूं न मिलने से औद्योगिक उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है उपभोक्ता राशन डिपुओं पर मिलने वाले गेहूं की गुणवत्ता से खुश नहीं है।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065