हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : देशभर में मंगलवार की दोपहर करीब पौन बजे WHATSAPP का सर्वर अचानक डाउन हो गया। इससे WHATSAPP के माध्यम से मैसेज भेजने में लोगों को परेशानी होने लगी। सर्वर बंद होने से मैसेज आने-जाने बंद हो गए। शुरुआत में अधिकांश लोगों को ऐसा लगा कि उनके WHATSAPP में परेशानी आ रही है। इसके लिए उन्होंने अपने इंटरनेट बार-बार रिसेट किया लेकिन अन्यों से पता चला कि उनका WHATSAPP भी काम नहीं कर रहा। बता दें कि WHATSAPP आजकल इंटरनेट यूजर्स की जरुरत बन गया है। मैसेज, ऑडियो, वीडियो, वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, पीडीएफ, इमेज आदि भेजने के लिए लोग अधिकतर WHATSAPP का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में WHATSAPP का सर्वर ठप्प होने से सभी यूजर्स अचंभित है।
