मेरठ नर्सिंग होम की सीलिंग की कार्रवाई पर क्या बोले हापुड़ के सीएमओ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर स्थित केशव नगर चौकी के सामने रविवार की देर रात करीब 2:30 बजे के आसपास गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे इस अस्पताल को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उन्हें जानकारी ही नहीं थी कि मोदीनगर रोड पर मेरठ नर्सिंग होम नियमों के विरुद्ध चल रहा है। अस्पताल का पंजीकरण न होने पर उसे सील कर दिया गया है। साथ ही जच्चा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित महेशपुरी निवासी जूली पत्नी राजू गर्भवती थीं जिन्हें परिजनों ने मेरठ नर्सिंग होम में भर्ती कराया। चिकित्सकों पर आरोप है कि उन्होंने परिजनों को बताएं बिना ही गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया। देर रात करीब 2:30 बजे ऑपरेशन किया गया और 3:00 बजे चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि नवजात की मौत हो चुकी है। परिजनों ने मेरठ नर्सिंग होम पर जमकर हंगामा किया और मामले में कार्रवाई की मांग की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया और थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।