हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस की बार-बार चेतावनी के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और ऐसे पियक्कड़ों के विरुद्ध पुलिस अभियान चला रही है।पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत बुधवार की रात को थाना हापुड़ नगर एवं धौलाना पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 30 पियक्कड़ों को धर दबोचा और आरोपियों के विरुद्ध 290 भादवि की कार्यवाही की गयी।पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।इससे पहले भी पुलिस सैकड़ों लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ चुकी है।