खुले में शराब पी रहे थे पकडे गये
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): खुले में शराब पीने वालों के विरूद्ध पुलिस जनपद हापुड में विशेष अभियान चला रही है जिसके तहत धौलाना पुलिस ने 20 लोगों को धर दबोचा।
पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में बीस ऐसे पियक्कड़ों को धर दबोचा जो खुले में शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे।पुलिस ने सभी का मेडिकल टैस्ट कराया है जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा है कि यह अभियान जारी रहेगा।बता दें कि हापुड के अतरपुरा चौपला,रेलवे रोड , गढ रोड और दिल्ली रोड अवैध शराब पीने पिलाने के अवैध ठिकाने बने है।
वेबसाइट और मोबाइल APP बनवाने के लिए संपर्क करें: 9105245101
जैन मिलन की ओर से पर्युषण दशलक्षण महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं