हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में नवरात्रि का त्यौहार भक्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। सोमवार की सुबह मां चंडी जी की पालकी यात्रा हापुड़ के मौहल्ला प्रेमपुरा पहुंची जहां मौहल्लावासियों ने मां काली की झांकी के साथ पालकी यात्रा का स्वागत किया।
काली की झांकी से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। मां चंडी जी का आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों ने मां को भोग लगाया और प्रसाद ग्रहण किया। श्री चंडी मंदिर से मां चंडी जी की पालकी यात्रा सुबह पांच बजे निकली जो कि प्रेमपुरा से होते हुए हरमिलाप मंदिर से चंडी मंदिर पहुंची। जहां मैय्या ने विश्राम किया।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
