अंडर-19 स्टेट लेवल खेलकर लौटे खिलाड़ी का स्वागत
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मंडी मोहल्ला निवासी शिवा तेवतिया पुत्र संदीप तेवतिया ने अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। शानदार प्रदर्शन करने के बाद जब शिवा बुधवार को हापुड़ लौटे तो क्षेत्र वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल पर उनका स्वागत कर फूल माला पहनाई।
शिवा तेवतिया अरुणाचल प्रदेश के क्रिकेट बोर्ड से चयनित खिलाड़ी हैं जिन्होंने विभिन्न राज्यों में अंडर-19 क्रिकेट मुकाबले में हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। उनकी जबरदस्त बॉलिंग के आगे अच्छे-अच्छे खिलाड़ी टिक नहीं पाए। बुधवार को हापुड़ पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। शिवा ने बताया कि उनके कोच प्रभात व आसिफ ने उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा को दिया है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731