गंगा ज्योति मैराथन यात्रा का स्वागत

0
157









गंगा ज्योति मैराथन यात्रा का स्वागत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तीर्थधाम गंगोत्री से शुरु हुई अखंड गंगा ज्योति मैराथन यात्रा के गुरुवार को बृजघाट पहुंचने पर नमामि गंगे तीर्थ पुरोहित सभा की अगुवाई पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया और नगर भ्रमण कराया गया।

सनातनी गंगा फाउंडेशन के तत्वावधान में अखंड गंगा ज्योति मैराथन यात्रा 21 फरवरी को गंगोत्री धाम से शुरु हुई जिसका समापन 12 मार्च को बिहार की राजधानी पटना में होगा। मैराथन यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण, जल और नदियों के संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरुक करना है। मां गंगा को राष्ट्रीय दर्जा दिलाना उनकी मांग है। यात्रा में सनातनी गंगा फाउंडेशन के अध्यक्ष कैप्टन प्रवीम कुमार सिंहा, गंगोत्री धाम के पुरोहित हरीश रावल आदि शामिल थे।

बृजघा पर अखंड गंगा ज्योति मैराथन यात्रा का स्वागत पुरोहित सभा के अध्यक्ष अमित राय गौतम, पंडित विष्णुदत्त नागर, मदन पाल सिंह आदि शामिल थे।गंगोत्री से देर शाम तीर्थ नगरी पहुंची अखंड गंगा ज्योति यात्रा का नमामि गंगे गंगा की जिला संयोजिका अलका निम व अन्य लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर पदाधिकारी व श्रद्धालु गंगा आरती में भी शामिल हुए जिन्होंने गंगा मैया का आशीर्वाद लिया।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here