हापुड ,वि(ehapurnews.com):जिला चिकित्सक कार्यालय पर सीएमओ सुनील कुमार त्यागी ( जिला चिकित्सक अधिकारी ) से मुलाकात कर गुरूवार को त्यागी समाज हापुड़ के सदस्यों ने प्रतिमा भेंट करके स्वागत किया। जिसमें, विजय त्यागी ,निखिल त्यागी (अहाते वाले ), मुकेश त्यागी, ब्रजभूषण त्यागी, राधेलाल त्यागी, ज्ञानेंद्र त्यागी, नूतन त्यागी , धर्मवीर त्यागी,नवीन त्यागी, उमेश त्यागी, मोहर सिंह मौजूद रहे।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
