हापुड़ में रविवार की रात से हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है जिससे ठंड बढ़ सकती है। आपको बता दें कि रविवार की सुबह हापुड़ में सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। सूर्य देव बादलों के पीछे छाए रहे। ऐसे में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को धूप निकलने से दोपहर के समय ठंड का प्रकोप कम हो गया था लेकिन रविवार को सूरज निकलने से मौसम में ठंड और बढ़ गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की उम्मीद है। रविवार की रात 8:00 बजे से हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं सोमवार को भी तापमान इसी तरह रहेगा और हल्की बूंदाबांदी होने से ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। बता दें कि रात के समय ठंड अधिक बढ़ जाती है जिसके चलते प्रशासन ने जगह-जगह अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था की है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
