हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में रविवार की रात को मौसम का मिजाज बदल गया और हल्की बूंदाबांदी से मौसम और ठंडा हो गया। संभावना है कि हल्की बूंदाबांदी सोमवार की सुबह तक जारी रहेगी जिसके बाद धूप निकलने का अनुमान है, मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और बुधवार को फिर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम के करवट लेने से ठंडी हवा का प्रकोप बढ़ेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री जाने की उम्मीद है।