हापुड़ में बदला मौसम का मिजाज़, आज और कल बूंदाबांदी की संभावना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सोमवार की सुबह मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दिया। तापमान में गिरावट महसूस की गई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। आसमान में बादल छाए रहने से धूप की तपिश से लोगों ने राहत की सांस ली। इन दिनों तापमान बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी के आगे लोगों के हाल बेहाल हो चुके हैं। सोमवार को मौसम ने करवट ली। संभावना है कि सोमवार और मंगलवार दो दिन बूंदाबांदी हो सकती है जबकि बुधवार को गरज के साथ बारिश होगी। लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
