हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बने ऑक्सीजन प्लांट के पास जलभराव होने की वजह से बीमारियां पनप रही हैं. अस्पताल के पास मौजूद जलभराव से मच्छरों का लार्वा पनप रहा है. वहीं सीएचसी के परिसर में खड़ी है यह खराब एंबुलेंस भी कई बीमारियों का अड्डा बन चुकी है जिस पर किसी अधिकारी की नजर अब तक नहीं गई है. दो दिन हुई बारिश के बाद यहां पानी इस कदर भर गया है कि यहां बीमारियों का खतरा मंडराता जा रहा है.
बता दें कि चिकित्सक आवास की ओर से अस्पताल जाने वाले रास्ते पर ऑक्सीजन प्लांट के पास जलभराव होने से यह चिंताजनक तस्वीर बन गई है. ऐसे में मरीजों में भी संचारी रोग फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. यदि विभाग ने जल्द ही इस ओर कदम नहीं उठाया तो आगामी मॉनसून में स्थिति और भी ज्यादा भयानक हो सकती है.