हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जल जीवन मिशन के तहत हर घर स्वच्छ जल पहुंचाया जा रहा है। सरकार की इस योजना का लाभ सभी तक पहुंचे इसके लिए योजना को गति दी गई है। हापुड़ जनपद गांव बनखंडा रामपुरा में योजना के तहत बिछाई जाने वाली पाइप लाइन का मंत्रोच्चारण के साथ रविवार को उद्घाटन हुआ। गांव में पानी की टंकी बनाई जाएगी जिससे जुड़ी पाइपलाइन को घर-घर पहुंचाया जा सके।
आपको बता दें कि उद्घाटन के अवसर पर ग्रामीणों में खुशी नजर आई जिनका कहना है कि उन्हें इस योजना का काफी लंबे समय से इंतजार था। बता दें कि योजना में करीब आठ करोड रुपए की लागत आएगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र, सुधीर त्यागी, नवीन त्यागी, सतवीर, सुरेंद्र कुमार, मूलचंद, अनिल, उमेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।