निकाय आरक्षण सर्वे रिपोर्ट से लोगों के अरमानों पर पानी

0
640






निकाय आरक्षण सर्वे रिपोर्ट से लोगों के अरमानों पर पानी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा प्रदेश सरकार को पिछड़े वर्गो की आबादी की सर्वे रिपोर्ट सौंपने के बाद नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद लगने लगी है। सर्वे रिपोर्ट से मेयर व चेयरमैन पद पर आरक्षण में बड़े फेर बदल की सम्भावना है। चेयरमैन पद पर आरक्षण फेर बदल से हापुड़ भी अछूता नहीं रह सकता है।

पहले आरक्षण के मुताबिक नगर पालिक परिषद हापुड़ अनुसूचित जाति महिला, पिलखुवा अन्य पिछड़ा वर्ग, गढ़मुक्तेश्वर अनुसूचित जाति महिल तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ चेयरमैन पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया था। अब नए सर्वे रिपोर्ट के बाद चेयरमैन पद पर आरक्षण में भारी फेर बदल की सम्भावना है जो पिछड़ा वर्ग के हक में जाता दिखाई दे रहा है। नए आरक्षण लागू होने की सम्भावना से सामान्य सीट की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के अरमानों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है।

GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here