हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सांसद निधि से नगर में दो स्थानों पर लगाई शीतल पेयजल टंकी की दुर्दशा देखकर जिलाधिकारी मेधा रुपम आश्चर्य चकित रह गई कि लोगों को इस भीषण गर्मी में पीने का पानी नहीं मिल रहा है।
राज्यसभा सांसद कांता कर्दम की सांसद निधि से हापुड़ में दो स्थानों पर पीने की पानी की टंकी लगी है। हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रुपम बुधवार को सांसद निधि से हुए कार्यों को देखने के लिए अचानक निकल पड़ी। उन्होंने स्वयं देखा पानी की टंकियों से एक बूंद भी पानी नहीं टपक रहा है। जिलाधिकारी ने मामला संज्ञान में लेते हुए पानी की टंकियों को तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
