हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर चल रहे कार्य में लापरवाही बरती जा रही है जिसके चलते जमीन के भीतर से गुजर रही अंडरग्राउंड पाइप लाइन कहीं फट गई है जिसकी वजह से साफ पानी बर्बाद हो रहा है और पानी की बर्बादी की वजह से सैकड़ों लीटर पानी अब तक नाली में बह चुका है। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के बाहर अंडरग्राउंड पाइप लाइन लीक हो रही है जिसकी वजह से सैकड़ों लेटर स्वच्छ जल बर्बाद हो रहा है। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पानी की बर्बादी चिंता का विषय है। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करने की मांग की है। साथ ही लापरवाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।