हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला किशनगंज में पिछले कई दिनों से साफ पानी की बर्बादी जारी है लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों ने कई बार मामले की शिकायत संबंधित अधिकारी से की लेकिन किसी को फर्क ही नहीं पड़ रहा। ऐसे में सैंकड़ों लीटर पानी लापरवाही की भेंट चढ़ गया। किशन गंज में चंडी रोड से गढ़ रोड जाने वाले रास्ते पर बाए हाथ पर एक गली में साफ पानी लगातार बह रहा है लेकिन जिम्मेदार है कि गैर जिम्मेदाराना व्यवहार अपनाए हुए हैं।
बता दें कि इसी गली में एक नहीं बल्कि दो जगह पानी की लाइन लीक होने से कई लीटर साफ पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से इस ओर ध्यान देने की अपील की है। राहगीरों ने बताया कि पिछले कई दिनों से साफ पानी की बर्बादी लगातार हो रही है। अभी तक सैकड़ों लीटर साफ पानी बर्बाद हो चुका है जिसे समय पर नहीं रोका गया तो यह बर्बादी लगातार बढ़ती चली जाएगी।