हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : समीप के गांव पटना के जंगल में तमंचा लेकर घूम रहे एक संदिग्ध को थाना हापुड़ देहात के दरोगा महाराज सिंह ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान सुभाष नगर हापुड़ के प्रवीण कुमार के रुप में की है जो किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने प्रवीण के कब्जे से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
इसके अतिरिक्त थाना हाफिजपुर पुलिस ने भी बड़ौदा सिहानी के फत्ते को भी तमंचा व कारतूस के साथ दबोच लिया है। फत्ते टाप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। पुलिस ने दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया है।
प्रॉपर्टी में निवेश करने का सुनहरा अवसर: 8393082542
