बेखौफ होकर सट्टा लिख रहा था,थम गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के गढ़ रोड पर स्थित ओवर ब्रिज के नीचे बेखौफ होकर सट्टा लिख रहे एक सट्टेबाज को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने आरोपी से सट्टा पर्ची,नकदी,पेंसिल आदि बरामद की हैं।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जुआ व सट्टा खेलते समय एक अभियुक्त को गिरफ्तार, जिसके कब्जे से सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन्सिल व नकदी बरामद की है।आरोपी हरजसपुरा का बुध्द प्रकाश है।पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस की सट्टे के अन्य ठिकानों व सट्टे की उतारी के ठिकानों की जानकारी दी है।बता दें कि सट्टे पर गरीब,मजदूर दैनिक वेतन भोगी भाग्य आजमाने इन ठिकानों पर पहुंचते हैं और सब कुछ गवां बैठते है।