हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सार्वजनिक स्थलों पर बैखौंफ होकर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस की निगाह से अब उनका बच निकलना मुश्किल नजर आ रहा है। हापुड़ कोतवाली पुलिस व थाना हापुड़ देहात पुलिस ने सोमवार की रात को एक अभियान चलाया और सार्वजनिक पर शराब पीने वालों व शराब पिलाने वालों को धर दबोचा। इस धंधे में पुलिस ने 41 शराबियों को गिरफ्तार कर दफा 34 में अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस गिरफ्तारी के बाद शराबियों ने मुंह छिपा लिए है।
जूस की आड़ में, ठेलों पर रोटी बेचने की आड़ में , चाय की दुकानों पर, शहर से बाहर ढाबों पर, गढ़ रोड पर रेलवे फाटक के आस-पास ठेलों पर, अतरपुरा चौपला पर ठेकों के ईर्द-गिर्द, कार में बैठकर व बोनट पर शराब की बोतल रख कर खुले आम शराब परोसी जा रही है।
ये भी पढ़ेः-एक और अवैध कालोनी का नक्शा हाथ लगा
मोटरसाइकिल में GPS TRACKER लगवाने के लिए संपर्क करें : 8979003261
