हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस ने दो वारंटियों को धर दबोचा और उन्हें जेल की हवा खिला दी। यह वारंटी तारीख पर अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे, जिस पर अदालत ने वारंट जारी कर दिए और पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। बाबूगढ़ पुलिस ने गांव भोवापुर के पंकज को, धौलाना पुलिस ने गालंद के प्रवेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586