गोदाम भरे पड़े है अवैध मूंगफली के स्टाक से
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मूंगफली की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए राजस्थान की मंडियों से हापुड़ में आवकें भी बढ़ गई है, जो बढ़कर 20 ट्रक तक रोजाना पहुंच गई है। हापुड़ पहुंचने वाली मूंगफली एक-दो ट्रक को छोड़कर टैक्स चोरी में लिप्त है। टैक्स चोरी की मूंगफली रात को हापुड़ पहुंच रही है औऱ गोदामों में उतर रही। मूंगफली के ये अवैध गोदाम जगह-जगह है।
अवैध गोदाम के स्थान हापुड़ के मिनाक्षी रोड पर, भगवती गंज, नवीन मंडी स्थल, हापुड़-गढ़ रोड पर रिलायंस के सामने, गढ़मुक्तेश्वर में मंडी के पास गढ़ रोड पर, पिलखुवा में कृष्ण गंज मंडी के पास है।
मूंगफली के ठिकानों से छोटे भड़भूजे खरीद कर ले जाते है जिनके माध्यमम से ग्राहक तक पहुंच रही है। थोक में कच्ची मूंगफली 60-75 रुपए प्रति बिक रही है जिसे भाड़ पर भून कर भड़भूजे 120-150 रुपए प्रति किलो बेच रहे है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601