हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय मुस्लिम युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कादिर एडवोकेट ने मंच के उपाध्यक्ष वकार आलम को बनाया नगर महा सचिव शान मुहम्मद बने। वही माजीद को नगर सचिव बनाया गया। शान मो. कोषाध्यक्ष बने, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कादिर एडवोकेट ने कहा कि हम हर वर्ग के लोगों के लिए समाज सेवा का काम करते हैं। हमारा संगठन शोषित वंचित पिछड़ों व बेसहारा लोगों के लिए हमेशा कार्य करता है। अब्दुल कादिर एडवोकेट ने कहा कि जिस तरह हमारे भारत देश का सविधान किसी के साथ भेदभाव नही करता उसी तरह हमारा भारतीय मुस्लिम युवा मंच भी किसी के साथ किसी तरह का भेदभाव नही करता। अब्दुल क़ादिर ने कहा कि हम महिला सम्मान का कार्य करते हैं, नशा मुक्ति अभियान चलाते हैं, मंच की प्रथम वरीयता है समाज मे अमन चैन सुकून पैदा करना।
इस अवसर पर हाफ़िज़ शुऐब, ज़ीशान मालिक, सोनू शान मो. , मो.वहाब, अब्दुल्लाह सैफी, प्रधान जी आस मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी