हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): तमंचेधारी लुटेरों ने शनिवार की सुबह हापुड़ के एक गुड़ व्यापारी को घायल कर पांच लाख रुपए से भरा नोटों का थैला लूट लिया और फरार हो गए। घायल व्यापारी को हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ता कराया गया है। दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट से व्यापारियों में गुस्सा व्याप्त है।
हापुड़ के पक्का बाग मंडी में गुड़ व्यापारी की फर्म हरद्वारी लाल सतीश कुमार नाम से है। फर्म के मालिक सुनिल कुमार शनिवार की सुबह नवीन मंडी स्थल गढ़ रोड पर बाइक से जा रहे थे कि गढ़ रोड के ओवरब्रिज पर दो बाइक सवार बदमाशों ने गुड़ व्यापारी को घेर लिया। बदमाशों द्वारा की जा रही लूट का जब व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। गोली जेब में रखे मोबाइल पर लगा और मोबाइल फट गया। इसके बाद बदमाशों ने तमंचों की बट से व्यापारी का सिर फाड़ दिया। बदमाश पांच लाख रुपए स भरा नोटों का थैला लेकर फरार हो गए।
लूटपाट की यह घटना थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत हुई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। अस्पताल पहुंच एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र को व्यापारी जगदीश प्रधान व राजीव गर्ग ने मामली की जानकारी दी। दिनदहाड़े हुई लूटपाट से व्यापारियों का गुस्सा फूट प़ा। व्यापारी अस्पताल में एकत्र हो गए। व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने लुटेरों को शीघ्र पकड़कर नकदी बरामद करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: VIDEO:लुटेरों का शिकार गुड़ व्यापारी दिल्ली रैफर
Mobile Exchange offer: पुराना मोबाइल बेचें और खरीदे गारंटी के साथ. कॉल करें: 7409166666, 8979760159
