जनपद की चारों निकायों के लिए मतदान शुरू

0
378
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी। मतदान में तीन लाख 47 हजार 277 मतदाता 113 मतदान केंद्र और 357 बूथों पर मतदान कर रहे हैं। जनपद हापुड़ की चारों निकायों में सर्वाधिक मतदाता हापुड़ नगर पालिका परिषद में है जहां दो लाख 24 हजार 961 मतदाताओं के हाथों में प्रत्याशियों की किस्मत कैद होगी। इस दौरान मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।


पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 869 मतपेटिकाओं में प्रत्याशियों का भाग्य कैद होगा। हापुड़ नगर पालिका परिषद, गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद, पिलखुवा नगर पालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए मतदान चल रहे हैं। यहां अध्यक्ष पद के लिए कुल 33 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं जिले के 101 वार्ड के लिए 491 सभासद पद के प्रत्याशी चुनावी रण में है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों और पीएसी के जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही शामली और सहारनपुर के 500 पुलिस के जवान भी जनपद में तैनात किए गए हैं।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288: