
एस आई आर के तहत मतदेय स्थलों पर पहुंचे वोटर,डीएम ने किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को जनपद हापुड़ के मतदेय स्थलों पर विशेष शिविर लगाए गए, जहां बूथों पर बी.एल.ओ. तथा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद नजर आए और जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने बूथों पर मौजूद बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण किया।
इन शिविरों पर उपलब्ध मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए मतदाता पहुंचे और राजनीतिक दलों के कार्यकताओं व बीएलओ ने वोटर की मदद की । मतदाताओं ने अपने नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने तथा नाम, पते आदि में संशोधन आदि करने के लिए बीएलओ से मदद ली। बीएलओ ने बताया कि एसआईआर के तहत अपनी समस्या के हल के लिए फार्म-6,7, 8 का प्रयोग आवश्यकता के अनुरूप कर सकते हैं। अथवा आनलाइन माध्यम से आयोग के एप ECINET मोबाइल एप एवं वेबसाइट https://voters.rci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म-8 पत्र सहित एवं फार्म में आवेदन कर सकते हैं।
जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर, सिम्भावली, हापुड़ व धौलाना ब्लाक के अनेक बूथों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया और मतदेय स्थलों पर उपस्थित मतदातों व राजनैतिक कार्यकर्ताओं व बीएलओ से वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुना।

कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























