Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़मतदाता सूची को 9 और 10 मार्च पढ़कर सुनाया जायेगा-जिलाधिकारी

मतदाता सूची को 9 और 10 मार्च पढ़कर सुनाया जायेगा-जिलाधिकारी








मतदाता सूची को 9 और 10 मार्च पढ़कर सुनाया जायेगा-जिलाधिकारी
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com):जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री मती प्रेरणा शर्मा ने बताया है की मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु स्वीप गतिविधियों के लिए तैयार किये गये कैलेण्डर के अनुसार मार्च के द्वितीय सप्ताह में #Main Hoon Na# के अन्तर्गत दिनांक 09 तथा 10 मार्च, 2024 को प्रत्येक बूथ (ग्राम पंचायत स्तर / वार्ड स्तर) पर मतदाताओं की जागरूकता के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाया जाना है। जिससे कि जिन अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वो अपना ससमय पंजीकरण करा लें।
अतः समस्त समस्त सैक्टर आफिसर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अपने अपने सैक्टर एरिया के बूथ लेविल अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर अपने अधीनस्थ पड़ने वाले समस्त बूथो पर दिनांक 09 एवं 10 मार्च, 2024 को प्रत्येक बूथ के ग्राम पंचायत स्तर/वार्ड स्तर पर मतदाताओं की जागरूकता के लिए मतदाता सूची पढ़कर सुनाये जाने की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, एवं कृत कार्यवाही से अपने से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी को दिनांक 10 मार्च 2024 की अपरान्ह 04 बजे तक अनिवार्य रूप से लिखित में अवगत कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उक्त कार्यवाही के समय मतदान स्थल पर अपनी उपस्थिति का जियो टैग फोटो ग्रुप पर शेयर करना सुनिश्चित करें।

VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!