आयोग की वेबसाइट पर वोटर देखें अपना नाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव में आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, है तो क्या नाम व अन्य सभी विवरण सहीं है इन सवालों की जानकारी आपकों निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मिल सकती है।
आयोग की sce.up.nic.in पर आप अपने इंटरनेट मोबाइल, लैपटाप, टैबलेट, डेस्कटाप कम्प्यूटर आदि के जरिए वोटर लिस्ट में अपने-अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम और अन्य ब्यौरे की तस्दीक कर सकते है। राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटरों की सहूलियत के लिए अपनी इस वेबसाईट पर यूएलबी इलेक्शन 2023 के नाम से एक नया लिंक शुरु किया है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586