हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): नगरीय निकाय चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें, इसी उद्देश्य को लेकर सोमवार को हापुड़ में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में छात्राएं, एनएसएस के स्वयंसेवक स्काउट्स एवं गाइड्स शामिल थे।
रैली का शुभारंभ तहसीलदार जय प्रकाश ने हरी झंडी दिखा कर किया। रैली में शामिल छात्राएं सब काम छोड़ दो पहले वोट दो के नारे लगा रही थी। रैली ने नगर भ्रमण किया।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103