हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में जेएमएस खेल संगम इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह औलख , सचिव हरिंदर सिंह पवार , मेजर हरेंद्र सिंह औलख, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा रहे।
प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी स्कूल, जेएमएस वर्ल्ड स्कूल , डीएम पब्लिक स्कूल, सलवान स्कूल गाजियाबाद ,आरएसके इंटर कॉलेज , दीवान पब्लिक स्कूल हापुड , केवीएस स्कूल , जेएमएस स्पोर्ट्स अकैडमी आदि स्कूलों ने प्रति भाग किया। जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह औलख ने कहा कि वॉलीबॉल हमारे ग्रामीण अंचलों का प्रसिद्ध खेल है और उत्तर प्रदेश में यह बेहद लोकप्रिय है। हमारे प्रदेश और जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं । डॉक्टर औलख ने युवाओं से अपील की है कि वे नशे से दूर रहकर खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि हापुड़ में इस प्रकार के आयोजन से वॉलीबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। भविष्य में इस तरह के आयोजनों को और बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए। सचिव हरेंद्र सिंह पवार ने कहा कि जेएमएस खेल संगम का यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित हुआ बल्कि यह युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाने के लिए भी प्रेरणादायक था। खेल निर्देशक दीपांशु गर्ग ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थान जेएमएस वर्ल्ड स्कूल और द्वितीय स्थान जेएमएस स्पोर्ट्स अकैडमी ने प्राप्त किया एवं बालक वर्ग में प्रथम स्थान दीवान पब्लिक स्कूल हापुड , द्वितीय स्थान जेएमएस वर्ल्ड स्कूल व सेंट एंथोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
निर्देशक आयुष सिंगल , डॉ राजेंद्र सिंह ओलख, हरेंद्र सिंह पवार , हरेंद्र सिंह औलख, कमलप्रीत धानी , मनप्रीत खैरा, प्रधानाचार्य निधि मलिक ने बच्चों को पुरस्कार , ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतियोगिता के निर्णायक सरदार कमल प्रीत सिंह धानी ,अंकुर,अमित सिंह, अवनीश रहे। इस प्रतियोगिता में अमित कुमार, लवलेश सिरोही,रेशम,गीता त्यागी, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु वैद्य के द्वारा किया गया।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR