हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में कोहरे की चादर ने शहर को ढक दिया। इस दौरान विजिबिलिटी कहीं दो सौ मीटर तो कहीं 100 मीटर ही रह गई। वाहनों चालकों को सुबह के समय में भी वाहनों की लाइट जलानी पड़ी। कोहरे ने एक ओर जहां वाहनों की रफ्तार थाम ली तो वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए भी परेशान खड़ी कर दी।
ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। सुबह और रात के समय मजबूरी में ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले एक-दो दिन से ठंड अचानक बढ़ गई है।
हापुड़ में खुल गया UP37 THE CAFE, 7300714249
