हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलैक्ट्रेट में तैनात उपजिला मैजिस्ट्रेट विशाल यादव को हापुड़ सदर का एसडीएम नियुक्त किया है।हापुड़ से स्थानांतरित हुए एसडीएम सत्य प्रकाश को जिला प्रशासन ने रिलीव कर दिया है।
फतेहपुर जनपद से स्थानांतरित हो कर आये प्रहलाद सिंह को कलैक्ट्रेट पर डिप्टी कलैक्टर का दायित्व सौंपा गया है।
आकर्षक, मजबूत एवं फैंसी टाईल्स उचित दामों पर पाएं संपर्क करें: 9837824010, 8449930105
