हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर, लालपुर और सीतादेई के ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से पानी को तरस रहे हैं और यहां-वहां भटक रहे हैं. बढ़ते तापमान के बीच पानी की व्यवस्था ना होने से लोग काफी परेशान हो रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ततारपुर में स्थित पानी की टंकी की विद्युत मोटर 27 मार्च से खराब पड़ी है. इस विद्युत मोटर से तीन गांव में पानी की सप्लाई की जाती है जिसमे गांव ततारपुर, लालपुर और सीतादेइ शामिल है. लोगों को मजबूरन दूसरे गांव से जाकर पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जब मामले की शिकायत प्रधान पति सनी चौधरी से की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही मोटर को ठीक करा दिया जाएगा. आलम यह की मोटर को खराब हुए चार दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606