खेतों में चल रहे होटल के संचालन के खिलाफ ग्रामीणों ने उठाई आवाज
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में किठोर रोड पर जंगलों के बीच संचालित होटल के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया और मंगलवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि होटल के आसपास उनसे अभद्रता कर मारपीट की। इस संबंध में उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की भी मांग की है। साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंच कर हंगामा किया और होटल बंद कराने की मांग की। लोगों ने होटल संचालक पर बिना सराय पंजीकरण के होटल चलाने का आरोप लगाया है।
हापुड़ में अवैध होटलों की बाढ़ सी आ गई है। खेतों के बीच बने इस होटल को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में सुशील पुत्र राजाराम निवासी गांव असौड़ा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि यह होटल बिना सराए पंजीकरण के चल रहा है। खेतों के बीचों-बीच चलने वाले होटल के संचालक पर कई सवाल उठ रहे हैं। अपनी मांगों के समर्थन में ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर हंगामा भी किया और अपनी मांग उठाई।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244
