ठेका खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता में मंगलवार की देर शाम ग्रामीणों ने ठेके के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला सड़क पर उतर गई और आरोप लगाया कि गांव के मुख्य चौराहे पर ठेका खोला जा रहा है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान महिलाएं भी सड़क पर उतर गई और उन्होंने ठेके के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2015 में गांव के मुख्य चौराहे पर ठेका खुला था जहां शराबी युवती को देखकर टिप्पणी करते थे। ग्रामीणों ने विरोध किया तो ठेके का संचालन करने वालों ने ग्रामीणों से अभद्रता कर दी थी। फिर मुख्य चौराहे पर ठेका खोला जा रहा है जिसके खिलाफ ग्रामीण मैदान में उतरे हैं। इस दौरान कंचन, अनु, रेखा आदि ने प्रदर्शन किया।
20% तक प्राइवेट बुक्स, 30% तक नोटबुक्स पर छूट: 9528182700 || 10 वर्षों से आपकी सेवा में विशाल किताब घर
