
बदनौली के शिव मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए ग्रामीण
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड के पास के गांव बदनौली में दीपावली पर्व पर प्राचीन शिव मंदिर में 108 हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और “जय हनुमान” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और दीपों से आकर्षक रूप से सजाया गया था।
कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक आरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। श्रद्धालुओं ने ग्राम समाज की सुख, शांति और समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की।
गांव बदनौली का यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक उत्सव बना, बल्कि सामाजिक एकता और आपसी सौहार्द का अद्भुत प्रतीक भी साबित हुआ।
मूलचंद विनोद चंद गुप्ता से आसान किश्तों पर खरीदें वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी और भी बहुत कुछ: 9897333733






























