लोकनिर्माण विभाग के जेई और लेखपाल को ग्रामीणों ने खदेड़ा

0
47
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








लोकनिर्माण विभाग के जेई और लेखपाल को ग्रामीणों ने खदेड़ा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अचपलगढ़ी में टूटी सड़क की मरम्मत होने से नाराज ग्रामीणों ने जेई और लेखपाल को खदेड़ दिया। दरअसल ग्रामीणों की मांग है कि सड़क की मरम्मत न होकर बल्कि नए सिरे से सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए क्योंकि सड़क की यही स्थिति बनी रहती है। ऐसे में उन्होंने स्थाई समाधान की मांग की।

देहपा गांव में भगवान शिव का मंदिर है जहां शिव भक्त भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं। देहपा पुलिया से अचपलगढ़ी गांव होते हुए मंदिर तक सड़क को गड्ढामुक्त करने का काम किया जा रहा है। हाईवे से अचपलगढ़ी तक सड़क जर्जर हालत में है। ग्रामीण लंबे समय से सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क को खोदकर उसका निर्माण कराया जाए। सड़क की मरम्मत के कुछ दिन बाद फिर से गड्ढे हो जाते हैं। इन गड्ढों को भरने के लिए लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता, तहसील लेखपाल और ठेकेदार गांव पहुंचे जिन्हें ग्रामीणों ने खदेड़ दिया।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586