
गांव खेड़ा बदहाली पर आंसू बहा रहा है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुआ का गांव खेड़ा आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है जिस कारण लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं खास बात तो यह है कि जनप्रतिनिधि भी समस्या के निदान के लिए कोई पहल करते नजर नहीं आ रहे हैं।
गांव खेड़ा में मल्ली मोहल्ला है जिसमें रहने वाले सैकड़ो परिवार इस समस्या से परेशान है कि गंदे पानी की निकासी न होने से गंदा पानी सड़कों पर तैर रहा है। नागरिक व बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। गंदे पानी में कीड़े मकोड़े तैर रहे हैं। नाले व नालियां गंदगी व कूड़े से अटे पड़े हैं लंबे अरसे से नाला व नाली की सफाई नहीं हुई है। जो अतिक्रमण से घिरे हैं। नागरिकों की मांग है कि नालों की सफाई करके गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 8859886387




























