विकास ग्लोबल स्कूल का वार्षिक समारोह “विकास उत्सव” सफलतापूर्वक संपन्न

0
231









विकास ग्लोबल स्कूल का वार्षिक समारोह “विकास उत्सव” सफलतापूर्वक संपन्न

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): विकास ग्लोबल स्कूल एंड डिफेंस अकैडमी में विद्यालय का वार्षिक समारोह सफलता और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, अभिभावकों, और शिक्षकों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि हरेंद्र सिंह तेवतिया, विधायक (गढ़मुक्तेश्वर), डॉ श्याम कुमार देवनंदनी हॉस्पिटल, अभिषेक त्यागी, अध्यक्ष वाल कल्याण समिति, रामकिशोर त्यागी अध्यक्ष एमएस हेरिटेज स्कूल, वाईपी सिंह उद्यमी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथि ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने अपनी कला, नृत्य, संगीत और अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय की प्राचार्या वर्षा तेवतिया ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित किया। विद्यालय अध्यक्ष विकास कुमार तेवतिया ने आगामी लक्ष्यों विद्यालय की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। समारोह में शैक्षिक, खेलों व गैर-शैक्षिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर विकास तेवतिया ने इस सफल आयोजन में शामिल प्रबंधन, प्रधानाचार्य सभी शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी, अभिभावक, अतिथि व मुख्य अतिथि का धन्यवाद प्रकट किया।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here