हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। प्रवर्तन दल के ऐई एससी यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर, हेड कांस्टेबल अंकित, हेड कांस्टेबल सोहन वीर, हेड कांस्टेबल राजकुमार तथा टीजी-2 धर्मेंद्र कुमार के साथ टीम ने जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की जहां 45 वर्षीय विमल शुक्ला पुत्र कालूराम निवासी मेन मार्केट बहादुरगढ़ के यहां अनियमितता पाई गई और मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रवर्तन दल ने मंगलवार को हापुड़ देहात क्षेत्र में भी छापा मारा जहां 38 वर्षीय शाहनवाज पुत्र फारुख केसर निवासी असौड़ा किठौर थाना देहात हापुड़ के यहां भी अनियमितता पाई गई। यहां स्वीकृत संयोजन की इनकमिंग केवल में मीटर से पहले कट लगाकर एक अतिरिक्त केवल जोड़कर विद्युत उपकरण चलाए जा रहे थे। प्रवर्तन टीम ने शाहनवाज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।