VIDEO:देश की अखंडता की शपथ ली

0
206








हापुड़,सीमन/ अशोक तोमर(ehapurnews.com ):राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद हापुड़ के तत्वावधान में बुधवार को नगर पालिका परिषद हापुड़ में स्थित शहीद स्तंभ पर ध्वजारोहण किया गया जोकि राष्ट्र नायक आजाद हिंद सरकार देश के गौरव नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने इक्कीस अक्टूबर उन्नीस सौ तैंतालीस को सिंगापुर में आजाद हिंद सरकार का गठन किया था और उसके प्रथम प्रधानमंत्री स्वयं थे। इस सरकार को मात्र दस दिन में ग्यारह देशों ने मान्यता दे दी थी जिसमें रूस और जर्मनी भी शामिल थे। जान पर खेलकर लड़कर ली गई आजादी में स्वाभिमान था।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के चौधरी मनवीर सिंह, ज्ञानेंद्र त्यागी, हरिराज सिंह, मुकेश त्यागी, विजय वर्मा, हाक्मीन अली मन्सूरी, मुकेश प्रजापति, नरेंद्र त्यागी, लक्ष्मीकांत गौतम, श्याम वर्मा, देवेन्द्र कुमार भूरे उपस्थित थे।

मूंजी व्यापार व गुड़ व्यापार के कमीशन एजेन्ट से संपर्क करें: 9259066439, 9012655523





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here