हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के मेरठ रोड पर स्थित एक फर्नीचर फैक्ट्री जिसमें शनिवार को एक सिक्योरिटी गार्ड 20 वर्षीय रोशन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, हजारों वर्ग मीटर में फैली है और उच्च क्वालिटी के फर्नीचर का निर्माण निर्यात करती है। यह फैक्ट्री वाणिज्य कर विभाग व वन विभाग के कायदे कानून का पालन करते हुए दिखाई नहीं दे रही है।
नियम के मुताबिक व्यापारिक प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर फर्म का नाम व जीएसटी नम्बर अंकित होना जरुरी है, परंतु फैक्ट्री के द्वार पर ऐसा नहीं है जिस कारण शव की सूचना पर पहुंची पुलिस को कुछ देर के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा।
सिक्योरिटी गार्ड की मौत की सूचना पर जब पुलिस, ग्रामी व पत्रकार मौके पर पहुंचे तो देखा कि फैक्ट्री परिसर में विभिन्न आकृतियों में लकड़ी के टुकड़े चारों और लगे थे। फैक्ट्री में मशीनों के द्वारा लकडी को विभिन्न आकृतियां दी जाती है जिनसे चेयर व टेबल जैसा फर्नीचर बनाया जाता है, जो देखने में आकर्षक व टिकाऊ लगता है। बताते है कि यह फर्नीचर निर्यात किया जाता है।
चक्की के शुद्ध और ताजे आटे की FREE HOME DELIVERY: 9897726380
