हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मेें बुधवार को रुक-रुक कर हो रही भारी वर्षा से नुकसान की खबरें शुरु हो गई है। बुधवार की सुबह बर्तन व्यापारी विकास अग्रवाल की दुकान का छज्जा भारी वर्षा के कारण भरभराकर नीचे आ गिरा। इस हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
अब घर बैठे आर्डर करे किराने का सामान हापुड़ के किसी भी स्थान पर, डाउनलोड करे Listailer ऐप

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
