हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतैड़ी में स्थित गत्ता फैक्ट्री के टैंक की सफाई के दौरान जनपद हापुड़ के पिलखुवा निवासी मजदूर ललित शर्मा की मौत हो गई और मोहल्ला साकेत निवासी फैक्ट्री संचालक सचिन सिंघल की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि पिलखुवा के मोहल्ला साकेत निवासी सचिन सिंघल की मोदीनगर के गांव दतैड़ी में धनलक्ष्मी नाम से गत्ता बनाने की फैक्ट्री है जहां पर मंगलवार के दिन टैंक की सफाई का काम चल रहा था. जेसीबी मशीन की मदद से मलबा निकालने के बाद टैंक की सफाई के लिए हापुड़ के पिलखुवा निवासी 50 वर्षीय ललित शर्मा टैंक में उतरे जहां जहरीली गैस का शिकार होने से वह बेहोश हो गया. वहीं ललित को बचाने के लिए सचिन सिंघल भी टैंक में कूद पड़े जिससे वह भी बेहोश हो गए. मौके पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ मजदूर मुंह पर कपड़ा बांधकर टैंक में उतरे जहां से दोनों को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने ललित शर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि सचिन सिंघल को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने ललित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि सचिन का इलाज जारी है.
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
