हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद मेरठ के दबथुवा में मंगलवार को आयोजित सपा-रालोद गठबंधन की परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए हापुड़ से सैकड़ों कार्यकर्ता विभिन्न वाहनों से रवाना हुए। रालोद नेताओं ने परिवर्तन रैली को ऐतिहासिक रैली बताया है।
जनपद हापुड़ के रालोद नेता नानक चंद शर्मा, प्रवीण कुमार वाल्मीकि, ओमपाल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर एकत्र हुए और रालोद-सपा के समर्थन में नारे लगाए।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588
